उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून के सीनियर डॉक्टर का दावा- गर्मी बढ़ने के साथ कोरोना वायरस का कम हो सकता है प्रभाव

देहरादून के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण गर्मी बढ़ने के साथ धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की.

By

Published : Apr 3, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:41 AM IST

corona lockdown
वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी से कोरोना वायरस से खास बातचीत.

देहरादून: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर कोरोना वायरस के इस प्रकोप से छुटकारा कब मिलेगा. कोरोना वायरस से जुड़े इन्हीं कुछ सवालों के साथ ईटीवी भारत ने देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी से खास बातचीत की.

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी से कोरोना वायरस से खास बातचीत.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अपने विचार रखते हुए डॉ. केपी जोशी ने कहा कि जैसे-जैसे तापमान में इजाफा होता जाएगा, वैसे-वैसे ही कोरोना वायरस का संक्रमण भी कम होने लगेगा. उन्होंने बताया कि कोई भी वायरस 3 महीनों से ज्यादा जीवित नहीं रह पाता. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

पढ़ें:खनन माफिया की दबंगई का VIDEO VIRAL, ग्राम प्रधान के परिवार पर किया हमला

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी ने बताया कि विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति काफी नियंत्रण में है. इसका सबसे बड़ा कारण सरकार की तरफ से सही समय में लिया गया लॉकडाउन का फैसला है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से कम लोग प्रभावित हुए हैं. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि भारतीय लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य पश्चिमी देशों के लोगों की तुलना में काफी बेहतर होती है. जिसके पीछे की एक मुख्य वजह भारतीयों का खानपान भी है.

पढ़ें:लॉकडाउन से फूलों की खेती हुई बर्बाद, किसान लगा रहे सरकार से मदद की गुहार

वहीं, कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए डॉ के.पी जोशी ने बताया कि इस समय मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जिसके चलते लोगों को सामान्य तौर पर भी सर्दी खांसी हो सकती है. ऐसे में एक छींक या हल्की खांसी होने पर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क और हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए.

Last Updated : Apr 9, 2020, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details