देहरादून:राजधानी देहरादून में भूमाफियों पर सख्ती बरतने के लिए पुलिस केवल मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित न रहे, बल्कि धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाए और बड़े भूमाफियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. ये निर्देश डीआईजी गढ़वाल ने देहरादून जिले की क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को दिए.
क्राइम मीटिंग में एसएसपी, एसपी सिटी और एसपी देहात सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे. साथ ही निर्देशित किया की अपराध होने से पहले ही उसे रोकने पर काम करें. साथ ही आदतन अपराधियों की कुंडली खंगालते हुए उनके खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में तेजी लाए जाए.
पढ़ें-पुलिस हिरासत में पंतनगर विवि में छेड़छाड़ का आरोपी डॉक्टर, छात्रों का धरना समाप्त
क्राइम मीटिंग के दौरान डीआईजी गढ़वाल ने निर्देशित किया कि अक्सर देखने में आता है कि फरियादियों को अपने शिकायत के संबंध में उच्चाधिकारियों के पास जाना पड़ता है. इसीलिए उन्होंने थाना प्रभारियों की विशेष तौर पर निर्देशत किया है कि कोई भी जनशिकायत प्राप्त होती है तो प्राथमिकता के आधार पर उसे थाना और चौकी स्तर से ही उसका समाधान कर लिया जाये.
जनपद प्रभारी और क्षेत्राधिकारी समय-समय पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का पर्यवेक्षण करें. पुलिस कार्रवाई में ऐसी पारदर्शिता होनी चाहिए, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे. पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर अपराधियों और अपराधों के खिलाफ जो भी अभियान प्रचलित है, उनमें प्रभावी कार्रवाई के साथ ही लापरवाही बरतने वाले का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: नार्को टेस्ट के लिए आरोपियों ने मांगे 10 दिन, अलग-अलग हिस्सों में दाखिल होगी चार्जशीट
डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए और जिन वांछितों पर इनाम घोषित नहीं कराया गया है, उन पर भी इनाम घोषित किये जाने की कार्रवाही करें. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों में सलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैगस्टर एक्ट में निरूद्व कराएंगे. साथ ही जनपद में जितने भी इनामी और वांछित बदमाश है, उन पर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की जाए.