डोईवाला:जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर काम कर रहे मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया. मजदूरों का कहना कि न तो ठेकेदार उन्हें खाना दे रहा है और न ही उनके घर जाने की व्यवस्था कर रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. अब मजदूरों को समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें इन दिनों जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण का काम चल रहा है. बड़ी संख्या में बिहार तथा अन्य राज्यों के मजदूर कार्य कर रहे हैं. ये मजदूर कई दिनों से अपने घर जाने की मांग कर रहे थे, मगर ठेकेदार इनकी एक नहीं सुन रहा था. आज मजदूरों का धैर्य जवाब दे गया. मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया.
पढ़ें-बच्चों के प्यारे कहानीकार रस्किन बॉण्ड का जन्मदिन आज, 'रस्टी' का बर्थडे फेस्टिवल होगा अलग
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि इस दौर में भी कंपनी उनका कोई ध्यान नहीं रख रही है. उन्हें खाने-पीने की परेशानी हो रही है. मजदूरों ने बताया कि उन्हें पिछले दो महीने से तनख्वाह भी नहीं दी गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून
मजदूरों ने आरोप लगाया है कि जब तक उनके लिए समुचित व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे. मौके पर पहुंचे डोईवाला कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने सभी मजदूर कर्मचारियों को समझाकर शांत करवाया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मजदूरों की परेशानियों को दूर किया जाएगा. उन्होंने सभी मजदूरों से अपनी लिस्ट बनाकर उन्हें सौंपने को कहा है.