नई दिल्ली/देहरादून:दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने पर तंज कसा है. उन्होंने बिना नाम लिए ट्वीट कर कहा कि इस्तीफा देना पड़ गया, फटी जींस देखते-देखते. बता दें कितीरथ सिंह रावतने एक कार्यक्रम में महिलाओं के फटी जींस को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर खूब बवाल मचा था. राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के लोगों ने जमकर निंदा की थी. उनके इस बयान के बाद तो इस्तीफे की भी मांग उठने लगी थी. तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि
जब वह एक कार्यक्रम के लिए जहाज में जा रहे थे तो उनके सीट के साइड में एक महिला बैठी थी. जब उससे पूछा तो महिला ने बताया कि दिल्ली जाना है, उसके पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वह एक एनजीओ (NGO) चलाती हैं. वह फटी जींस पहने हुए थी. जो महिला एनजीओ चलाती है और फटी जींस पहनती है, वह समाज और अपने बच्चों को क्या सीखाएगी.
ये भी पढ़ेंः'फटी जींस से भी कम दिन चले तीरथ सिंह रावत, रमन सिंह ने उत्तराखंड में भी नैया डुबोई'
तीरथ रावत ने 10 मार्च को संभाला मुख्यमंत्री का पद
पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने बीते 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. जबकि, 9 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. तीरथ सिंह रावत गैर निर्वाचित मुख्यमंत्री थे. वहीं. शुक्रवार देर रात यानी 2 जुलाई को उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया. इससे पहले उन्होंने दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ेंः115 दिनों की सत्ता में तीरथ का विवादों से रहा चोली-दामन का साथ, बयानों से बिगड़ा चाल-चरित्र और चेहरा
इन बयानों से भी सुर्खियों में रहे तीरथ.....
'ज्याद बच्चे होने पर ज्यादा राशन'
सीएम तीरथ सिंह रावत ने बच्चे पैदा करने को लेकर विवादित बयान दिया था. हालांकि उस दौरान कहा कि-
दो बच्चे पैदा किए, उन्हें कम राशन मिला. अगर उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा किए होते तो ज्यादा राशन मिलता. तीरथ सिंह रावत लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण को लेकर बोल रहे थे. जिस दौरान सीएम ने कहा कि कम बच्चे पैदा करना किसकी गलती है.