उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीरथ के इस्तीफे पर अनिल चौधरी का तंज, कहा- फटी जींस देखते-देखते देना पड़ा इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है. रावत ने बीते 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. वहीं, उनके इस्तीफे पर कांग्रेस नेता अनिल कुमार चौधरी ने तंज कसा है.

anil chaudhary
तीरथ सिंह रावत

By

Published : Jul 3, 2021, 5:19 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून:दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने पर तंज कसा है. उन्होंने बिना नाम लिए ट्वीट कर कहा कि इस्तीफा देना पड़ गया, फटी जींस देखते-देखते. बता दें कितीरथ सिंह रावतने एक कार्यक्रम में महिलाओं के फटी जींस को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर खूब बवाल मचा था. राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के लोगों ने जमकर निंदा की थी. उनके इस बयान के बाद तो इस्तीफे की भी मांग उठने लगी थी. तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि

जब वह एक कार्यक्रम के लिए जहाज में जा रहे थे तो उनके सीट के साइड में एक महिला बैठी थी. जब उससे पूछा तो महिला ने बताया कि दिल्ली जाना है, उसके पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वह एक एनजीओ (NGO) चलाती हैं. वह फटी जींस पहने हुए थी. जो महिला एनजीओ चलाती है और फटी जींस पहनती है, वह समाज और अपने बच्चों को क्या सीखाएगी.

कांग्रेस नेता अनिल कुमार चौधरी का ट्वीट.

ये भी पढ़ेंः'फटी जींस से भी कम दिन चले तीरथ सिंह रावत, रमन सिंह ने उत्तराखंड में भी नैया डुबोई'

तीरथ रावत ने 10 मार्च को संभाला मुख्यमंत्री का पद

पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने बीते 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. जबकि, 9 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. तीरथ सिंह रावत गैर निर्वाचित मुख्यमंत्री थे. वहीं. शुक्रवार देर रात यानी 2 जुलाई को उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया. इससे पहले उन्होंने दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ेंः115 दिनों की सत्ता में तीरथ का विवादों से रहा चोली-दामन का साथ, बयानों से बिगड़ा चाल-चरित्र और चेहरा

इन बयानों से भी सुर्खियों में रहे तीरथ.....

'ज्याद बच्चे होने पर ज्यादा राशन'

सीएम तीरथ सिंह रावत ने बच्चे पैदा करने को लेकर विवादित बयान दिया था. हालांकि उस दौरान कहा कि-

दो बच्चे पैदा किए, उन्हें कम राशन मिला. अगर उन्होंने ज्यादा बच्चे पैदा किए होते तो ज्यादा राशन मिलता. तीरथ सिंह रावत लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण को लेकर बोल रहे थे. जिस दौरान सीएम ने कहा कि कम बच्चे पैदा करना किसकी गलती है.

ये भी पढ़ेंःमहज 3 महीने 22 दिन की रही 'तीरथ' यात्रा, जानें छोटे से राज के बड़े फैसले

'अमेरिका ने दो सौ साल तक किया राज'

तीरथ रावत ने एक कार्यक्रम में यह भी कहा था कि-

अमेरिका ने भारत पर 200 साल तक राज किया. उन्होंने कहा कि भारत दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली तरह से कोरोना से लड़ रहा है. इस क्षेत्र में भारत ने महाशक्ति अमेरिका जिस देश ने हम पर 200 साल से ज्यादा समय तक राज किया उससे बेहतर काम किया. वह आज भी इससे संघर्ष कर रहा है.

वहीं, तीरथ रावत के इस बयान पर हरीश रावत ने जमकर चुटकी ली थी. हरदा ये तक कह दिया था, धन्य हो उनका इतिहास का ज्ञान.

बनारस में कुंभ मेले का आयोजन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत यहीं नहीं रुके बल्कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बनारस में कुंभ मेले के आयोजन की बात कह दी. इस पर लोगों ने उनकी खूब खिंचाई की. लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि लेकिन मुख्यमंत्री जी को इतना नहीं पता कि कुंभ मेला चार स्थानों पर लगता है. वो स्थान हैं हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और इलाहाबाद.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में खत्म हुआ तीरथ 'राज', दिल्ली से लौटकर राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

मुफ्त चीनी को लेकर हुए ट्रोल

उत्तरकाशी में कार्यक्रमों के शिलान्यास के दौरान भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह कुछ ऐसा बोल गए, जिससे वे सोशल माडिया पर ट्रोल हो गए. दरअसल, यहां उन्होंने कहा कि-

आजादी के बाद से लोगों को चीनी (Free Sugar After Independence) नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहली सरकार है जो लोगों को दुख आपदा और कष्ट में चीनी बांट रही है. उन्होंने ऐलान किया था कि 3 महीनों के लिए प्रत्येक परिवार को 2 किलो चीनी कंट्रोल रेट पर दी जाएगी. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details