उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर निकाय और लोकसभा चुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने देहरादून महानगर कमेटी की घोषणा की

आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी की घोषणा कर दी है. कमेटी में 97 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

By

Published : Jul 6, 2023, 7:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनःउत्तराखंड कांग्रेस ने आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार (6 जुलाई) को देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी की घोषणा की गई है. कमेटी में 22 पदाधिकारियों को महानगर उपाध्यक्ष, 27 महानगर महामंत्री और 32 महानगर सचिव बनाए गए. इसके अलावा 16 पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया.

देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर गोगी का कहना है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के अनुमोदन के बाद नई महानगर कमेटी का गठन करते हुए इसकी घोषणा की गई है. उन्होंने बताया कि कमेटी में सभी वर्गों के समुचित प्रतिनिधित्व का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि नई कमेटी के सदस्य आने वाले समय में होने जा रहे नगर निगम और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने का काम करेंगे.

जसविंदर गोगी ने बताया कि डॉ. बिजेंद्र पाल सिंह, अभिषेक तिवारी, सुनील जायसवाल, सुभाष, सुमित्रा, ध्यानी मोहन जोशी, आनंद त्यागी, विपुल नौटियाल, राजेश पुंडीर, सुरेंद्र सिंह, चतर सिंह, निर्मला राठी, जाहिद, राव नसीम, देवी सिंह नेगी, रईस अहमद, आतिफ शेख, मुकीम अहमद, अरविंद, प्रमोद, हरजीत और वीरेंद्र को महानगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि 27 महामंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा कमेटी में 32 सचिव बनाए गए हैं. वहीं, हीरा सिंह बिष्ट, सूर्यकांत धस्माना, दिनेश अग्रवाल समेत 16 अन्य लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंःलैंड जिहाद की तलवार गरीबों की गर्दन पर...जानें सरकार पर क्यों बरसे हरीश रावत

इसके साथ ही दो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि यह कमेटी मजबूत कमेटी के रूप में काम करेगी. महानगर कांग्रेस आने वाले समय में बेरोजगारी, महंगाई, स्मार्ट सिटी के बेतरतीब कामों, मलिन बस्ती के नाम पर गरीबों का शोषण किए जाने जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details