उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM की घोषणा वाले पाखरो सफारी के काम पर नहीं पड़ेगा कार्रवाई का असर, विभागीय मंत्री ने तस्वीर की साफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व में अपने कॉर्बेट नेशनल पार्क (PM Narendra Modi Corbett National Park) के दौरान दो महत्वपूर्ण घोषणा की थी.जिसमें पहला पाखरो टाइगर सफारी था तो दूसरा यहां पर म्यूजियम के निर्माण को करना था.टाइगर सफारी के लिए अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान के आरोप में तीन आईएफएस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, जिसके बाद इन कामों पर सवाल उठ रहे थे. जिसको लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) ने साफ कर दिया कि नियम के तहत चलने वाले सभी कामों को पूरा किया जाएगा.

By

Published : Apr 29, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Apr 29, 2022, 12:14 PM IST

Forest Minister Subodh Uniya
वन मंत्री सुबोध उनियाल

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब साल 2019 उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क (PM Narendra Modi Corbett National Park) में आए थे, तब उन्होंने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी. जिसमें पहला पाखरो टाइगर सफारी था तो दूसरा यहां पर म्यूजियम के निर्माण को करना था. लेकिन पिछले दिनों टाइगर सफारी के लिए अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान के आरोप में तीन आईएफएस अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, जिसके बाद इन कामों का अब भविष्य में क्या होगा, इस पर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) ने साफ कर दिया कि नियम के तहत चलने वाले सभी कामों को पूरा किया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) के बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करके पूरे विभाग को एक बड़ा संदेश दिया. लेकिन इस संदेश के दौरान पाखरो टाइगर सफारी के निर्माण का भविष्य क्या होगा इस पर भी सवाल खड़े होने लगे इसी को लेकर जब विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिन कामों की नियमत परमिशन ली गई है, वह काम आगे बढ़ाए जाएंगे.

PM की घोषणा वाले पाखरो सफारी के काम पर नहीं पड़ेगा कार्रवाई का असर.

पढ़ें-वन विभाग में फिर होगा बड़ा एक्शन, 2 IFS अफसरों पर कार्रवाई के सुबोध उनियाल ने दिए संकेत

हालांकि इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जो कार्रवाई की गई है वह प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य में अनियमितता सामने आने के बाद हुई है. ऐसे में यदि कुछ और मामले भी ऐसे सामने आते हैं तो उन पर भी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी.

Last Updated : Apr 29, 2022, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details