उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर में आग लगने से एक घंटे अंधेरे में रही राजधानी, विभाग ने की वैकल्पिक व्यवस्था

ISBT के पास स्थित पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड यानी पिटकुल के माजरा पावर स्टेशन पर लगे 40 एमवीए पॉवर का ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक हो गया. इस कारण पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया.

By

Published : Jun 3, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 8:50 AM IST

40 एमवीए ट्रांसफार्मर जलकर खाक.

देहरादून: राजधानी देहरादून रविवार देर रात कुछ देर के लिए अंधेरे में डूबी रही. राजधानी के पटेलनगर स्थित PITCUL के पावर स्टेशन पर लगे 40 एमवीए पॉवर के ट्रांसफॉर्मर में रात करीब 11:30 बजे आग लग गई. आग लगने के कारण पूरा इलाका लगभग एक घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा.

40एमवीए ट्रांसफार्मर जलकर खाक.

राजधानी दून ISBT के पास स्थित पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड यानी पिटकुल के माजरा पावर स्टेशन पर लगे 40एमवीए पॉवर ट्रांसफॉर्मर में रात 11:30 बजे आग लग जाने के कारण पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. ये विद्युत आपूर्ति लगभग एक घंटे तक बाधित रही. जिसके बाद जल्दबाजी में पिटकुल द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई.

बता दें कि दूसरे ट्रांसफॉर्मर होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था से तो काम चल गया, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार पावर स्टेशन पर भारी नुकसान हुआ है. साथ ही एक घंटे की विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Jun 3, 2019, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details