उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

19वीं प्रदेश स्तरीय तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आगाज, पुलिस जवान भी दिखा रहे दमखम

उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना नाम पूरे देश-विदेश में रोशन किया है. बावजूद किसी सुविधा के इनके साध-साथ उत्तराखंड पुलिस के जवान भी शामिल है.19वीं प्रदेश स्तरीय तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. जिसमें 70 महिलाएं भी शामिल है.

By

Published : Sep 14, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Sep 14, 2019, 12:20 PM IST

19वीं प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आगाज

हरिद्वार:उत्तराखंड के खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियो में उत्तराखंड पुलिस के जवान भी शामिल है. ऐसे में प्रदेश स्तर की 19वीं तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में जवानों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में 12 जिलों से आई टीम और 6 पीएसी की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

बता दें कि हरिद्वार पीएससी में प्रदेश स्तरीय तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता हो रही है. ऐसे में इस खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी पहुंचे थे. इस मौके पर डीजी अशोक कुमार ने कहा कि तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

19वीं प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आगाज.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान काफी तनाव रहता है. ऐसे में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से उनका तनाव भी कम होता है. इन प्रतियोगिता के लिए 40 जवानों को चुना गया है. साथ ही इनको विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. ताकि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

पढ़ेः समग्र शिक्षा हासिल करने के लिए गांधीवादी रास्ता एक बेहतर विकल्प

गौरतलब है कि 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 400 खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं. जिसमें 70 महिलाएं भी शामिल है. इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी इन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व भी करेंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की भी जरुरत है.

Last Updated : Sep 14, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details