उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 घंटे की मशक्कत के बाद खुला कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग

कर्णप्रयाग-ग्वालदम रोड 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोल दी गई है. बीआरओ ने इस रोड पर अब यातायात शुरू करा दिया है.

By

Published : Aug 22, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 4:51 PM IST

karnprayag-gwaladam-road
कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग

थराली: शुक्रवार की देर रात पिंडर घाटी की मुख्य मोटर सड़क कर्णप्रयाग-ग्वालदम हरमनी के समीप पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से बाधित हो गयी थी. देर रात को ही मोटर मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ द्वारा लगाई गई जेसीबी मशीन पर मलबा गिरने से मशीन रोड से नीचे गिर गई.

खुला कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग.

शुक्रवार की देर रात अचानक ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर रोड पर हरमनी के पास चटृान गिरने से यातायात बाधित हो गया था. सूचना मिलने पर बीआरओ ने जेसीबी मशीन को रात्रि में ही मलबा हटाने के काम में लगाया था.

पढ़ें-कृषि से जुड़ी योजनाओं पर मंथन, CM त्रिवेंद्र ने दिया ये सुझाव

देर रात को ही मोटर मार्ग को खोलने के लिए बीआरओ द्वारा लगाई जेसीबी मशीन पर मलबा गिरने से मशीन रोड से नीचे गिर गई थी. गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. बीआरओ के कमान अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया की कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग को शनिवार की दोपहर 12 बजे खोल दिया गया है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details