उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेतों में पहुंचकर अपर जिलाधिकारी ने उठाई दरांती, ट्रेंड किसान की तरह काट डाली गेहूं की फसल

देहरादून के अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल दरांती लेकर खेत में उतर आए और गेहूं की खुद ही काटने लगे.

By

Published : May 4, 2019, 11:32 PM IST

खेत में उतरे अपर जिलाधिकारी.

देहरादून: बीते दिनों आपने नेताओं को किसानों के खेतों में उतर कर काम करते देखा गया था. लेकिन शनिवार को देहरादून के अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल दरांती लेकर खेत में उतर गए और गेहूं की फसल को किसी ट्रेन्ड किसान की तरह काट दिया. जिसे देखकर मौके पर मौजूद सभी लोग और अधिकारी हैरान रह गए.

बता दें कि इन दिनों देहरादून में फसल की कटाई का काम चल रहा है. जिसके तहत अधिकारी मौके पर जाकर फसल की धरातलीय स्थिति को जांच रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल भी देहरादून के राजस्व ग्राम मोथरोवाला में फसल की कटाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

खेत में उतरे अपर जिलाधिकारी.

पढ़ें:बागों में काम करने वाले बाहरी मजदूरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

दरअसल गेहूं की फसल का निरीक्षण करने पहुंचे बीर सिंह ने गेहूं की स्थिति जानने के लिए खुद किसान की दरांती उठा ली और गेहूं की फसल को काटने लगे. जिसे देख आसपास मौजूद सभी लोग और अधिकारी हैरान रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details