उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: लॉकडाउन में कार से घूम रहे थे मामा-भांजा, हादसे में बाल-बाल बची जान

बागेश्वर में एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे में मामा और उसका भांजा घायल हो गये.

By

Published : May 28, 2020, 9:04 PM IST

car accident
car accident

बागेश्वर: कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत हरसीला के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में मामा और भांजा घायल हो गए. दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों इन दिनों लॉकडाउन के चलते अपने गांव आए हुए थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पोलिंग निवासी 45 साल के तारा सिंह पुत्र नैन सिंह दिल्ली में रहते हैं. इन दिनों कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते वे अपने गांव आए हुए थे. गुरुवार की सुबह वह अपने 23 साल के भांजे बागेश्वर डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष नीरज सिंह पुत्र हीरा सिंह के साथ अपनी कार से जगनाथा गए थे.

पढ़े:उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर की अफवाहों पर मुख्य सचिव बोले, कभी पूरे नहीं होंगे उनके मंसूबे

वापस लौटते समय दोपहर में हरसीला के निकट सेवातोक के पास उनकी कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे में दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी. जिसके बाद सबसे पहले घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details