उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कलाकार संघ ने किया ऑडिशन का विरोध, सूचना विभाग के दफ्तर में की तालाबंदी

सूचना विभाग बागेश्वर में कलाकार संघ ने ऑडिशन के विरोध में तालाबंदी की. इस मौके पर कलाकारों में विभाग पर आरोप लगाया कि सरकार ने आनन-फानन में ऑडिशन कराने का निर्णय लिया है. कलाकारों को तैयारी करने का मौका नहीं दिया गया है. इसलिए सरकार को ऑडिशन एक साल बाद लेना चाहिए.

By

Published : Sep 18, 2021, 7:52 PM IST

Bageshwar Folk Artists Association
Bageshwar Folk Artists Association

बागेश्वर:अल्मोड़ा जनपद में होने वाले सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन का विरोध कर रहे लोक कलाकारों ने जिला सूचना कार्यालय में तालेबंदी की. कलाकारों ने कोरोना महामारी को देखते हुए ऑडिशन को साल भर बाद कराने की मांग की. जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर 20 सितंबर से अल्मोड़ा के गांधी पार्क में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है.

बता दें, जिले में 16 सांस्कृतिक दल सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में पंजीकृत हैं. सभी सांस्कृतिक दलों से जुड़े कलाकारों का विभाग हर तीन साल बाद ऑडिशन लेता है. इस वर्ष 21 सितंबर से अल्मोड़ा में ऑडिशन होना है, जिसके विरोध में कलाकारों ने जिला सूचना कार्यालय में तालेबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कलाकारों का कहना है कि सरकार ने आनन-फानन में ऑडिशन कराने का निर्णय लिया है. कलाकारों को तैयारी करने का मौका नहीं दिया गया है.

कलाकारों का कहना है कि कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से सांस्कृतिक दलों को कोई काम नहीं मिला है. ऑडिशन में प्रत्येक सांस्कृतिक दल को हजारों रुपए का खर्चा आएगा. पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे सांस्कृतिक दलों के लिए इस खर्च को फिलहाल वहन कर पाना संभव नहीं है.

पढ़ें- धामी सरकार में दायित्व पाने का इंतजार कर रहे कार्यकर्ता, क्या अधूरी रहेगी इच्छा?

कलाकारों के मुताबिक सरकार ने कारोना के चलते कई स्थानों पर रियायत दी है. ऐसे में लोक कलाकारों के ऑडिशन की समय सीमा भी बढ़ाई जानी चाहिए. कलाकारों ने जल्द मामले का हल नहीं निकलने पर आगामी मंगलवार से गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना, प्रदर्शन और अनशन करने की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details