बागेश्वर:अल्मोड़ा जनपद में होने वाले सांस्कृतिक दलों के ऑडिशन का विरोध कर रहे लोक कलाकारों ने जिला सूचना कार्यालय में तालेबंदी की. कलाकारों ने कोरोना महामारी को देखते हुए ऑडिशन को साल भर बाद कराने की मांग की. जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर 20 सितंबर से अल्मोड़ा के गांधी पार्क में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है.
बता दें, जिले में 16 सांस्कृतिक दल सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में पंजीकृत हैं. सभी सांस्कृतिक दलों से जुड़े कलाकारों का विभाग हर तीन साल बाद ऑडिशन लेता है. इस वर्ष 21 सितंबर से अल्मोड़ा में ऑडिशन होना है, जिसके विरोध में कलाकारों ने जिला सूचना कार्यालय में तालेबंदी कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कलाकारों का कहना है कि सरकार ने आनन-फानन में ऑडिशन कराने का निर्णय लिया है. कलाकारों को तैयारी करने का मौका नहीं दिया गया है.