उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शोभायात्रा के साथ गणेश महोत्सव का हुआ समापन, नम आंखों से दी बप्पा को विदाई

भगवान गणेशजी की शोभायात्रा निकालने से पूर्व शिव मंदिर परिसर में गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई. जगह-जगह लोगों को प्रसाद वितरित किया गया.

By

Published : Sep 11, 2019, 10:49 AM IST

गणेश महोत्सव

रानीखेतःनगर में गणेश महोत्सव का भव्य शोभायात्रा निकालने के साथ समापन हो गया. इस शोभायात्रा में सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. जो मंगलमूर्ति के भजन गाते चल रहे थे. ऐसे में पूरा माहौल गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से गुंजायमान हो गया. इस मौके पर गांधी चौक में हांडी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

शोभायात्रा में झांकियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. छोलिया नृत्य के दौरान कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी. भगवान गणेशजी की शोभायात्रा निकालने से पूर्व शिव मंदिर परिसर में गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई. जगह-जगह लोगों को प्रसाद वितरित किया गया.

गणेश महोत्सव का समापन.

यह भी पढ़ेंःखटीमा डिग्री कॉलेज में सीसी रोड निर्माण कार्य में धांधली, नियमों को ताक पर रखा गया

शोभायात्रा जरूरी बाजार, खड़ी बाजार, रोडवेज स्टेशन, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए केमू स्टेशन पहुंची जहां से भगवान गणेशजी की प्रतिमा को खैरना कोसी नदी ले जाया गया . जहां विधि विधान के साथ प्रतिमा को नदी में विसर्जित कर दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. शोभायात्रा में गणेश मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details