अल्मोड़ा: एसडीएम गोपाल चौहान के नेतृत्व में पर्यटन, विद्युत, पुलिस और फायर ब्रिगेड समेत कई विभागों ने अधिकारियों ने अल्मोड़ा में होटलों और रिसॉर्ट्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई होटल और रिसॉर्ट्स में तय मानकों की कमी पाई गई. इसी के चलते 12 होटलों को नोटिस जारी कर उनके मालिकों से जवाब तलब किया गया है.
शुक्रवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने होटलों में पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन, फायर सेफ्टी, फूड सेफ्टी और जीएसटी रजिस्ट्रेशन सहित तमाम रजिस्टर की जांच की. नगर और कसार देवी क्षेत्रों में किए गए औचक निरीक्षण में 18 होटलों के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें 12 होटलों में दस्तावेज अपूर्ण पाए गए हैं.