उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रुड़की में ग्रामीणों ने दी सामूहिक पलायन की धमकी, जानें क्या है मामला

कृष्णा नगर में जलभराव की समस्या के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि अब लोग यहां से पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.

By

Published : Oct 21, 2021, 10:33 PM IST

people-troubled-by-the-problem-of-water-logging-in-krishna-nagar-of-jhabreda-assembly-constituency
कृष्णा नगर में जलभराव की समस्या से परेशान लोग

रुड़की: झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा नगर में जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने गली में पलायन का बोर्ड लगा दिया है. इसके साथ ही कुछ मकानों पर 'यह मकान बिकाऊ है' के बोर्ड भी लगा दिये गये हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा अगर 1 हफ्ते के अंदर समाधान नहीं हुआ तो वह बच्चों के साथ अनशन पर बैठेंगे.

दरअसल, झबरेड़ा विधानसभा व रुड़की नगर निगम क्षेत्र में आने वाले कृष्णा नगर गली नंबर 25 में क्षेत्र में लम्बे समय से जलभराव की समस्या चली आ रही है. क्षेत्र के लोगों के अनुसार समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और झबरेड़ा विधायक को कई बार लिखित में शिकायत की. लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके कारण अब कॉलोनी के लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

कृष्णा नगर में जलभराव की समस्या से परेशान लोग

पढ़ें-अमित शाह ने CM धामी की पीठ थपथपाई, कहा- फिर मिलेगा देवभूमि का आशीर्वाद

क्षेत्रीय निवासी मेघा सैनी ने बताया कि जलाभराव की समस्या के कारण बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही घरों में गंदगी और बदबू रहती है. जिससे बीमारियों का खतरा भी बना रहता है. उन्होंने कहा क्षेत्रीय पार्षद व विधायक कई बार आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ.

पढ़ें-पुलिसकर्मियों को CM धामी ने दिया दीवाली का तोहफा, ग्रेड-पे 4600 करने का ऐलान

वहीं, राजीव का कहना है कि गली में पानी भरा होने के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. अक्सर आने जाने वालों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं. उन्होंने कहा इसी कारण गली के सभी निवासी पलायन को मजबूर हैं. कुछ ने तो अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के बोर्ड लगा भी दिए हैं. इस दौरान गली निवासियों ने विधायक और निगम के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा अगर एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो अनशन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details