उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलवामा हमले पर बोले पूर्व सैनिक, कहा- सीमा पर जाने की इजाजत देगी सरकार तो पाक को सीखा देंगे सबक

ऋषिकेश में पुलवामा हमले को लेकर पूर्व सैनिकों ने नटराज चौक पर शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया.

By

Published : Feb 16, 2019, 9:29 PM IST

पूर्व सैनिकों का पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा

ऋषिकेश: पुलवामा हमले को लेकर पूर्व सैनिकों में भारी रोष व्याप्त है. ऋषिकेश के नटराज चौक पर शनिवार को पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए पुलवामा हमले का कड़ा जवाब देने की मांग की.

पढ़ें:शहीद की मां का छलका दर्द, कहा- आखिर कब तक यूं शहीद होते रहेंगे जवान?

मामले में पूर्व सैनिकों ने कहा कि अलगाववादी नेता लगातार दुश्मनों का साथ दे रहे हैं. ऐसे में सबसे पहले इन गद्दारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं उन्होंने ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की जो सरकारी सुविधाएं उठाते हुए पाकिस्तान और दुश्मनों के पक्ष में बोलते हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो पूर्व सैनिक शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, उन्हें सीमा पर जाकर फौज का साथ देने की अनुमति दी जाए ताकि वो फिर से देश के काम आ सकें. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

पढ़ें:MLA देशराज करेंगे बाघा बोर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

पाकिस्तान लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोशित है. ऐसे में पूर्व सैनिकों ने भी पाकिस्तान को मिटाने की कसम खा रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details