उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अपनी बेटी को 8 महीने से हवस का शिकार बना रहा था शख्स, पंचायत ने सुनाया गांव छोड़ने का फरमान

बीते 19 जुलाई की रात वसीम अपनी दूसरी पत्नी की बेटी को खींच कर अपने कमरे में ले जा रहा था. उस समय दूसरी पत्नी और सौतेला बेटा बाहर गए हुए थे. किशोरी की मौसी ने जब उससे पूछा तो उसने रोते हुए सारे मामले का खुलासा किया.

By

Published : Jul 26, 2019, 8:29 PM IST

पिता के हवस का शिकार हुई सौतेली बेटी.

काशीपुर: पिछले कुछ दिनों से उधम सिंह नगर जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते दिनों बाजपुर में एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद अब कुंडा थाना क्षेत्र से फिर से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. यहां के सरवरखेड़ा गांव में पिता ने ही अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

सरवरखेड़ा में रहने वाले वसीम नाम के टैक्सी ड्राइवर की 15 साल पहले शादी हुई थी. साल 2008 में वसीम को एक अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. जिसके बाद पंचायत ने उसे गांव से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद वो काशीपुर के महेशपुरा में किराए का मकान लेकर रहने लगा. जहां उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से निकाह कर लिया.

पिता के हवस का शिकार हुई सौतेली बेटी.

पढ़ें-जल्द शुरू होगी पंतनगर-पिथौरागढ़ हवाई सेवा, लखनऊ और चंडीगढ़ रूट के लिए भी उड़ान

इस महिला को एक बेटा और बेटी थे. निकाह के बाद वसीम ने दूसरी पत्नी और बच्चों को किराए के मकान में रखवा दिया. जबकि खुद पहली पत्नी और बच्चों के साथ पैतृक मकान में रहने लगा. इसी बीच दूसरी पत्नी की बहन और उसका पति भी उसके साथ ही आकर रहने लगे.

पढ़ें-लोकसभा में पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल, 303 सांसदों का समर्थन

बीते 19 जुलाई की रात वसीम अपनी दूसरी पत्नी की बेटी को खींच कर अपने कमरे में ले जा रहा था. उस समय दूसरी पत्नी और सौतेला बेटा बाहर गए हुए थे. किशोरी की मौसी ने जब उससे पूछा तो उसने रोते हुए सारे मामले का खुलासा किया. किशोरी ने बताया कि उसका सौतेला पिता पिछले 8 महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था.

पढ़ें-कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर लौटा सातवां दल, SDRF को कहा शुक्रिया

उसने बताया कि विरोध करने पर वसीम ने उसकी मां और भाई को जान से मारने की धमकी दी. घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो उन्होंने पंचायत बुलाई. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर किया. जिसके बाद पंचायत ने वसीम को गांव छोड़ने का फरमान सुनाया. पंचायत के फैसले से नाराज कुछ लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details