उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर, इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्ट

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रस्तावित रैली को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये हैं.पुलिस ने रैली की मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन की व्यवस्था की है. इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र को 3 जोन और 6 सेक्टरों में बांटा गया है.

By

Published : Jan 3, 2020, 11:10 PM IST

anganwadi-workers
रैली के लिए पुलिस ने पुख्ता किये इंतजामात

देहरादून: 4 जनवरी को देहरादून में प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां रैली निकालेंगी. इस रैली में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही रैली को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये हैं. रैली के दौरान प्रभावित क्षेत्र को 3 जोन और 6 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में क्षेत्राधिकारी और प्रत्येक सेक्टर में निरीक्षक और थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रस्तावित रैली के मद्देनजर डीआईजी ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने को लेकर एसपी सिटी को निर्देशित किया है. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने की अपील की गई. डीआईजी ने कहा अगर इस दौरान किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. रैली के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किए गए हैं. रैली मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी.

पढ़ें-सीएम की घोषणा के बावजूद नहीं हुआ झील का निर्माण कार्य शुरू, लोगों में रोष

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि रैली मार्ग में शांति और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक, नगर और पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में तीन क्षेत्राधिकारी, 6 प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष , 10 चौकी प्रभारी, 10 उप निरीक्षक, 90 आरक्षी और महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा दो पुरुष और दो महिला प्लाटून पीएससी, एक वाटर कैनन और एक टीयर गैस स्क्वाड को तैनात किया गया है. इसके अलावा रैली को देखते हुए यातायात का रूट भी डायवर्ट किया गया है. जिससे लोगों को किसी तरह की समस्या न हो. रैली के दौरान परेड ग्राउंड से कनक चौक, दिलाराम चौक होते हुए हाथीबड़कला तक रूट डायवर्ट प्लान किया गया है.

यहां रहेगा रूट डायवर्ट

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली के परेड ग्राउंड से प्रस्थान करते ही बुद्धा चौक और दर्शन लाल चौक से कोई भी यातायात लैंंसडाउन चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा.
  • रैली के दौरान कनक चौक पर पहुंचने से पहले ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर कोई भी यातायात नहीं भेजा जाएगा.
  • रैली के ग्लोब चौक पहुंचने से पहले राजपुर रोड से घंटाघर की ओर जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जाएगा.
  • रैली के ग्लोब चौक से दिलाराम चौक की ओर जाने के दौरान घंटाघर से राजपुर रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए डायवर्ट कर घंटाघर से दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जाएगा.
  • रैली के दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की ओर जाने के बाद दिलाराम चौक से कोई भी ट्रैफिक कालिदास तिराहे की ओर नहीं भेजा जाएगा.
  • रैली के हाथीबड़कला बैरियर पर रोके जाने के मद्देनजर कालिदास तिराहा और एनेक्सी तिराहे पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details