देहरादून: बीते दिनों ईटीवी भारत ने काशीपुर की हेमपुर हैचरी में वित्तीय अनियमित्ता का मामला उठाया था. इसके बाद एक बार फिर से हेमपुर हैचरी सुर्खियों में है. इस बार हेमपुर हैचरी के प्रभारी एस. के. छिम्बवाल के खिलाफ बेनामी संपत्ति जुटाने का मामला सामने आया. इसके अलावा उन पर आय से अधिक संपति रखने के आरोप भी लगे हैं. मामले में शिकायत के बाद सीबीआई ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले पर अग्रिम कार्रवाई का अनुरोध किया है.
दरअसल, एक शिकायत के बाद सीबीआई ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को मामले पर कार्रवाई का अनुरोध किया है. खबर है कि मुख्य सचिव ने भी मत्स्य विभाग के सचिव मीनाक्षी सुंदरम को पत्र लिखकर मामले को देखने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि एस. के. छिम्बवाल पिछले लंबे समय से हेमपुर हैचरी में तैनात हैं. जिन पर इस बार आय से अधिक संपति रखने का आरोप लगा है. इससे पहले ईटीवी भारत ने भी हैचरी में वित्तीय अनियमित्ता का मामला उठाया था. ताजा मामले से ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगती है.
पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः नुकसान का जायजा लेने पहुंची सचिवालय टीम, तैयार करेगी रिपोर्ट