यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों में दिखा उत्साह, लंबी कतार में खड़े होकर लोगों ने किया मतदान - गंगोह विधानसभा क्षेत्र
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अलग-अलग विधानसभाओं की रिपोर्ट हम आपतक पहुंचा रहे हैं. इसी को लेकर बात अगर सहारनपुर के गंगोह विधानसभा क्षेत्र की करें तो यहां के कस्बा नतौता में लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिखा. लंबी कतार में लग कर लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.वहीं बात संभल की करें तो यहां के चंदौसी विधानसभा में भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. मतदाताओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं अगर बात बिजनौर के सदर सीट की करें तो यहां पर मतदाताओं ने सड़क, पानी के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा और विकास को ही मुद्दा बताया है. वहीं बात करें बरेली कैंट विधानसभा की, तो यहां के मतदाताओं ने महिला सुरक्षा और विकास को अहम मुद्दा बताया है. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर वोटिंग कर रहे हैं और ऐसी ही सरकार हमें 2022 में चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST