बसपा प्रत्याशी शादाब फातिमा का OP राजभर पर जुबानी हमला, बोलीं- 'पियरके चाचा' की जमानत होगी जब्त
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम व सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होना है. गाजीपुर जहुराबाद सीट से बसपा प्रत्याशी शादाब फातिमा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ओमप्रकाश राजभर को 'पियरके चाचा" कहा. इसके साथ ही उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को बच्चा करार दिया. फातिमा ने अखिलेश यादव और उनके सहयोगी ओपी राजभर पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि जहुराबाद के लोगों ने पियरके चाचा (ओपी राजभर) की विदाई की तैयारी कर ली है. फातिमा ने आगे कहा कि राजभर खुद को गुंडों के सरदार गब्बर सिंह बताते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए 7 तारीख को हाथी निशान पर वोट देने की अपील की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST