इटावा में युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल - Etawah latest news
इटवा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के राहिन गांव में रहने वाले युवक अंशू पर रविवार रात गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मारपीट का वीडियो गांव के ही शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित अंशू से लिखित तहरीर ली. पीड़ित ने दस लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला व मारपीट करने का आरोप लगाया है. चौबिया थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद 10 लोगों में से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सभी लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सख्त का कानूनी कार्रवाई की जाएगी.