'अबके भाजपा को ही वोट देंगे...भाजपा में हम आराम से सोते हैं और आराम से खा रहे हैं' - शामली विधानसभा से चुनावी चौपाल
शामली के कैराना का पलायन हो या मुजफ्फरनगर दंगा, वेस्ट यूपी से उठे इन दोनों ही मुद्दों ने 2017 में बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने का काम किया है. तख्त पर बैठने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था पर सख्ती की. अब 2022 चुनाव से पहले योगी ने कैराना पहुंचकर पलायन के बाद लौटे परिवारों से मुलाकात करते हुए जनता को सुशासन की तस्वीरें भी दिखाई हैं. मुख्यमंत्री के दावों की हकीकत पर शामली विधानसभा क्षेत्र के गांव चढ़ाव की जनता ने भी मुहर लगाई है.