उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यों से नाखुश दिखे शिक्षक, जमकर साधा निशाना - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Oct 13, 2021, 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अब सक्रिय नजर आ रही हैं. पूर्व सरकार द्वारा वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार को गिनाया जा रहा है तो वहीं वर्तमान सरकार अपने द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान कर रही है. ईटीवी भारत लगातार लोगों तक पहुंचकर उनकी बात सबके सामने रख रहा है. इसी क्रम में आज ईटीवी भारत वाराणसी के शिक्षकों के पास पहुंचा है. यहां के शिक्षक वर्तमान सरकार से खासे नाराज दिखे. इनका कहना है कि तमाम सरकारों को पत्र लिखा गया और उनकी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. शिक्षकों ने कहा यह सरकार शिक्षक और कर्मचारियों के हित में बिल्कुल नहीं है. अगर यह सरकार पुनः सत्ता में आई तो शिक्षक और कर्मचारियों का हित प्रभावित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details