लखनऊ उत्तरी विधानसभा: 'उसकी हवेली में हर शाम सुहानी है मेरे अच्छे दिन कब आएंगे' - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीतियां बनाने शुरू कर दी हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 300 से ज्यादा सीट जीतने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके लिए वह इस बार अपने कई धुरंधर नेताओं को मैदान में उतारेगी. हालांकि 2022 का विधानसभा चुनाव किस के पाले में जाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जनता का क्या मूड है इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम लगातार सभी विधानसभाओं में जाकर क्षेत्रीय विधायक द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता की राय ले रही है. इसी क्रम में आज ईटीवी भारत की टीम लखनऊ के उत्तरी विधानसभा सीट के अली नगर स्थित बड़ी पकड़िया में रहने वाले मुस्लिम वोटरों से बात की और ये भी जाना कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर क्या कार्य किए गए हैं और क्षेत्रीय विधायक, सरकार को लेकर उनकी क्या राय है.
Last Updated : Oct 17, 2021, 10:08 PM IST