UP Election 2022: आप प्रत्याशी आसिफ मियां का दो पूर्व मंत्रियों के बेटों से मुकाबला, जानिए क्या है रणनीति... - rampur latest hindi news
रामपुर की स्वार विधानसभा से आसिफ मियां को आम आदमी पार्टी को प्रत्याशी बनाया है. आसिफ मियां के सामने दो पूर्व मंत्री के बेटे चुनाव के मैदान में है. एक पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान है और दूसरे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां के कांग्रेस के प्रत्याशी है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद आसिफ मिया ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में आयेगी तो दिल्ली मॉडल के तौर पर काम करेंगे. 300 यूनिट बिजली, शिक्षा फ्री देंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देखते हुए ही भाजपा ने चुनाव से कुछ दिन पहले ही बिजली के रेट कम कर दिए और किसानों की बिजली माफ कर दी. सभी पार्टियां केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर ही काम कर रही हैं.