हाथरसः चेन पुलिंग कर रोक दी गई कोलकाता से आगरा जा रही ट्रेन, खड़ा हुआ हंगामा - रेलवे सुरक्षा बल
हाथरस में कोलकाता से आगरा जा रही ट्रेन 12319 का स्टॉपेज नहीं है, लेकिन इस ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया गया. चेन पुलिंग के बाद जब रेलवे सुरक्षा बल के लोगों ने ट्रेन से उतर कर सड़क पर आए एक परिवार को पकड़ा तो वहां हंगामा खड़ा हो गया. बाद में रेलवे सुरक्षा बल के लोग इस परिवार को ट्रेन में अपने साथ ले गए. ट्रेन से उतरे एक यात्री ने बताया कि चेन पुलिंग करने वाला शख्स पहले ही भाग गया था. वहीं रेलवे सुरक्षा बल के एक कर्मी ने बताया कि पकड़े गए परिवार में किसी की मौत हो गई थी, इसलिए चेन पुलिंग कर दी थी.