ग्रामीणों से विधायक की पत्नी ने कह दिया कुछ ऐसा कि भड़क गए ग्रामीण, जानिए पूरा मामला - फ़िरोज़ाबाद की खबरें
फ़िरोज़ाबाद : जनपद में सड़क और अन्य विकास की मांग को लेकर आंदोलनरत ग्रामीणों को मानने पहुंचीं जसराना की ब्लाॅक प्रमुख और बीजेपी विधायक की पत्नी संध्या लोधी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर ग्रामीण भड़क गए. संध्या लोधी ने कहा कि उन्होंने इस गांव में बहुत से विकास कार्य कराए हैं लेकिन उन्हें यहां के लोगों का वोट नहीं चाहिए. इधर, जसराना एसडीएम ने जरूर ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि अचार संहिता हटने के बाद उनकी मांग पूरी कर दी जाएगी. मामला फ़िरोज़ाबाद जिले के हाथवंत ब्लाॅक के गांव कचमई गांव का बताया जाता है.