बाराबंकी: बोर्ड परीक्षाओं की जमीनी सच्चाई जानने पहुंचे विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा
बाराबंकी जिले में परीक्षा के पहले दिन शासन ने तमाम अधिकारियों को जिलों में भेजकर जमीनी सच्चाई जांचने के निर्देश दिए. विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदयभानु त्रिपाठी ने जिले के करीब 6 से अधिक परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम की भी स्थिति देखी. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के जरिये परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा खत्म होने के बाद जमा हो रही कापियों और उनके बंध रहे बंडलों का भी जायजा लिया.