समाजवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन, अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग - लखीमपुर खीरी ताजा समाचार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पत्रकारों से अभद्रता के मामले पर समाजवादी पार्टी मुखर हो गई है. समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी जिले में मार्च निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को सौंपा. डीएम दफ्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.