उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में शामिल हुए PM मोदी - लखनऊ विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे

By

Published : Nov 25, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर शुभकामनाएं दी. उन्होंने जैसे ही 'लखनऊ हम पर फिदा और हम फिदा-ए-लखनऊ' कहा चारों ओर तालियां बजने लगी. प्रधानमंत्री ने कहा किसी विवि के लिए 100 वर्ष का समय सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है. इसके साथ उपलब्धियों का इतिहास जुड़ा होता है. उन्होंने ऑनलाइन ही स्मारकीय सिक्के और डाक टिकट का विमोचन भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विवि के छात्र इन 100 सालों में देश राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल तक बने. इतना ही नहीं विज्ञान न्यायपालिका, राजनीतिक,प्रशासनिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल हर क्षेत्र में लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रतिभा की पहुंच है. उन्होंने कहा कि लविवि को अपनी शैक्षणिक सीमाओं के अंतर्गत आने वाले जिलों में स्थानीय कौशल, स्थानीय उत्पादों से संबंधित पाठ्यक्रमों और कौशल विकास का विश्लेषण करना चाहिए.इससे काफी लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details