बनारस के इस घाट पर चलता है अनोखा स्कूल, बच्चों को दी जाती है निशुल्क शिक्षा - Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth
काशी के रविदास घाट पर एक अनोखा स्कूल चलता है. यहां घाट की सीढ़ियों पर देश के भविष्य तैयार किए जाते हैं. घाट पर शाम 3:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है. नन्हें-मुन्ने बच्चे घाट की सीढ़ियों पर बैठकर अक्सर आपको पढ़ाई करते हुए दिखाइए देंगे. खुला आसमान संस्था द्वारा पिछले 2 वर्षों से घाट पर भीख मांगने वाले और गरीबी की वजह से स्कूल न जा पाने वाले बच्चों को शिक्षा दी जाती है. 2 वर्ष पहले केवल 5 बच्चों से सीढ़ियों पर पढ़ाई शुरू की गई थी, आज बच्चों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र यहां पर आकर छात्रों को शिक्षा देते हैं.