पिंजरे में कैद बेगुनाह बाघ को मिली आजादी, दुधवा के जंगलों में छोड़ा गया - Innocent tiger imprisoned in cage
लखीमपुर खीरी में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में पिंजरे में कैद बेगुनाहों को आज स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया गया. डब्लूटीआई (WTI), डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (WWF) और दुधवा पार्क प्रशासन के अफसरों की निगरानी में बाघ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद उसे कोर जोन में आजाद कर दिया गया. दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने कहा कि बाघ निर्दोष था. बाघ को रेडियो कॉलर लगाकर छोड़ा गया है. इसकी बराबर निगरानी भी की जाएगी. पूरा ऑपरेशन वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया और विश्व प्रकृति निधि के विशेषज्ञों की देखरेख में पूरा हुआ है.