आईआईटी कानपुर के कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि में खूब झूमें युवा - आईआईटी कानपुर की खबरें
आईआईटी कानपुर के कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि का धमाकेदार आगाज गुरुवार को हुआ. 17 से 20 अक्तूबर तक चलने वाले एशिया के सबसे बड़े फेस्ट अंतराग्नि में देश भर से 3000 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. चार दिन तक चलने वाले फेस्ट में कला के ढेरों रंग देखने को मिलेंगे. जहां एक ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज की दशा और सोच को दर्शाया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर हिंदी, अंग्रेजी की साहित्यिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं की मजबूत सोच से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा.