कानपुर: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में लगी केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर जिला अधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी और एसपी भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने फैक्ट्री मालिक से बात करने के साथ ही मजदूरों से भी बात की. दमकल विभाग की 1 दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.