पुल की रेलिंग पर चढ़ युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, Video Viral - Kydganj Police Station Area
प्रयागराज: जनपद के कीडगंज थाना क्षेत्र के नए यमुना पुल पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब एक युवती पुल की रेलिंग पर चढ़कर बैठ गई और कूदने का प्रयास करने लगी. युवती को रेलिंग पर चढ़ा देख लोगों ने दूर से ही उसको समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन युवती मानने को तैयार नहीं थी. लेकिन तभी एक युवक की सूझबूझ ने उस युवती को यमुना में कूदने से बचा लिया तब लोगों ने दौड़ कर उसे पकड़ा तो पता चला कि वह परिवार से नाराज होकर कूदने के लिए यहां आई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने युवती को हिरासत में लेते हुए परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि ईटीवी भारत ऐसी किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.