शादी समारोह में महिला ने लहराया तमंचा, वीडियो वायरल - मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र
मथुरा: कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां तीन दिन पूर्व शादी समारोह के दौरान एक महिला ने सरेआम तमंचा लहराया दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है.