कानपुर मेट्रो का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, सफर करके खिले बच्चों के चेहरे - कानपुर ताजा समाचार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मेट्रो में सबसे पहले स्कूली बच्चों ने सफर किया. स्कूली बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन से गीता नगर मेट्रो स्टेशन सफर कराया गया. बच्चे भी बहुत एक्साइटेड थे, क्योंकि वह पहली बार मेट्रो की सवारी कर रहे थे. कानपुर मेट्रो अभी 9 किलोमीटर के ट्रैक पर चलेगी, जिसमें 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं जो आईआईटी कानपुर से लेकर मोतीझील तक जाएगी.