फर्रुखाबाद में गाय के बच्चे का शिकार करता दिखा चीता, दहशत का महौल - फर्रुखाबाद हिंदी न्यूज
फर्रुखाबाद जिले के थाना शमशाबाद क्षेत्र में खेल में काम कर रहे किसानों ने चीता को घूमते देखा. जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है. चीते का वीडियो किसी चार पहिया वाहन चालक ने बना लिया. वीडियो में चीता गाय के बच्चे का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है. चीते की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी आसपास के गांवो में कांबिंग कर रहे हैं. हिंसक जानवर को पकडने के लिए वन विभाग ने पिंजड़ा मंगवाया है.