दिल्ली की तर्ज पर होगा वाराणसी का विकास : डॉक्टर आशीष जायसवाल - यूपी विधानसभा चुनाव में आप पार्टी के प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी ने वाराणसी उत्तरी विधानसभा से डॉ. आशीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है. डॉक्टर आशीष जायसवाल पेशे से हृदय रोग विशेषज्ञ है. जो बीएचयू में कार्यरत थे. उन्होंने बीएचयू की नौकरी छोड़ राजनीति में आए है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. आशीष जायसवाल ने कहा कि दिल्ली मॉडल के तर्ज पर हम लोग चुनाव लड़ेगें. हम लोग अरविंद केजरीवाल गारण्टी योजना चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का हमेशा लोगो की शिकायत रहती है कि राजनीति में अच्छे लोग नहीं आते हैं, मैं भी एक हृदय रोग विशेषज्ञ हूं. कोविड के समय जो लोगों को असुविधा उठानी पड़ी . ये सारी बातें जब बीएचयू में था तो उसका सामना किया तब मुझे लगा कि जब तक चिकित्सकों की सहभागिता नहीं होगी तब तक कुछ नहीं बदलने वाला है. जो आम आदमी है गरीब और उसे है उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर नहीं किया जा सकता है. इसीलिए मैंने बीएचयू की नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ा हूं.