गोरखपुर: सड़कों पर गड्ढे से परेशान ग्रामीणों ने विधायक का फूंका पुतला - चौरी चौरा विधायक संगीता गुप्ता
गोरखपुर: कांग्रेस पदाधिकारी के नेतृत्व में ब्रह्मपुर गांव वासियों ने रविवार को चौरी-चौरा बीजेपी विधायक संगीता यादव का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया. इस दौरान विधायक के विरोध में ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की. लोगों के विरोध का कारण गांव से गुजरने वाली सड़क का बदहाल होना है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की मंशा है कि सड़कें गड्ढा मुक्त रहेंं, लेकिन यह मार्ग काफी समय से गड्ढा युक्त है. बरसात की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय बीजेपी समर्थकों का कहना है कि सड़क बनवाने का ठेका पास हो गया है, लेकिन ठेकेदार ने अभी काम शुरू नहीं किया है.