वाराणसी के DM ने लोगों से की अपील, कहा-घर पर रहकर मनाएं त्योहार
वाराणसी में कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे लोग सुरक्षित रहें. डीएम कौशल राज शर्मा ने अपील की है कि सभी लोग अपने घरों में रहकर त्योहार मनाएं. साथ ही अन्य लोगों को भी घरों में रहकर ही त्योहार मनाने के लिए प्रेरित करें. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि खत्म हो जाने के बाद भी कम से कम एक से दो महीने तक किसी भी धार्मिक और सार्वजनिक स्थल पर जाने से बचें. कहीं ऐसा न हो कि आप घर के बाहर निकलें और आपकी तबीयत खराब हो जाए, जिसकी वजह से आपके परिवार को भी परेशानियों का सामना करना पड़े. धर्मगुरु और प्रशासन की बातों को मानें, क्योंकि ये सारी गाइडलाइन आपकी सुरक्षा के लिए ही जारी की जा रही हैं.