UP Assembly Election 2022: सुनिए बढ़ती महंगाई पर क्या कहती है जनता - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. तमाम दलों के नेता लोगों के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. खलीलाबाद के नवीन सब्जी मंडी पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने वहां व्यापारियों और ग्राहकों से बात की तो लोगों ने महंगाई को चुनावी मुद्दा बताया. लोगों ने कहा कि सरकार ने जहां एक तरफ डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी की है तो वहीं सब्जियों और फलों के दाम में काफी इजाफा हुआ है. लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में हमें ऐसी सरकार चाहिए जो महंगाई कम करे, किसानों को रोजगार दे, युवाओं को रोजगार दे. कई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तारीफ की तो कई लोगों ने अबकी बार उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की बात कही.