40 हजार के मुर्गे चुरा ले गए इनोवा सवार चोर - Poultry theft of 40 thousand rupees
एक ओर योगी सरकार अपराधियों पर नकेल डालने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाने के दावे कर रही है तो वहीं बेखौफ अपराधी चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर ऑपरेशन क्लीन को ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है. जहां चोरी की घटना सामने आई है. कार सवार बदमाशों ने मीट की दुकान के बाहर पिंजरे में रखे 40 हजार रुपये के मुर्गे चोरी कर लिए. इनोवा कार में आए चोरों की यह करतूत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.