प्रेस-कॉंफ्रेंस से पहले केंद्रीय मंत्री के छूटे पसीने, 15 मिनट तक लिफ्ट में रहे फंसे - लखनऊ का समाचार
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर शुक्रवार को दारुलशफा की लिफ्ट में फंस गए. वे मोहनलालगंज से सांसद हैं. कौशल किशोर शुक्रवार को प्लाइट से लखनऊ पहुंचे थे. जहां केंद्रीय मंत्री की हजरतगंज के दारुलशफा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. इसी के लिए कौशल किशोर प्रेस कॉंफ्रेंस के लिए लिफ्ट से दूसरे तल पर जा रहे थे. इसी दौरान एकाएक लिफ्ट फंस गई, और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि दारुलशफा की लिफ्ट के भीतर कैबिनेट मंत्री करीब 15 मिनट तक फंसे रहे. जब मंत्री कौशल किशोर लिप्ट से बाहर निकले तो पसीने से तर-बतर हो चुके थे.