कानपुर पहुंचे 'भाभी जी घर पर हैं' के कलाकार, अंगूरी भाभी और मनमोहन तिवारी
कनपुरिया स्टाइल में दर्शकों को लुभाने वाली शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) और रोहितास गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने बुधवार को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित डेन प्रीमियर लीग सीजन-10 में शिरकत की. शुभांगी और रोहितास ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर शुभांगी ने कहा कि रक्तदान महादान अभियान के अंतर्गत डेन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है, यह बहुत अच्छी पहल है. वहीं रोतहास गौड़ ने बताया कि वह अपने बचपन में कानपुर आए थे. उन्हें यहां की बोली बहुत सुलभ लगती है. पर्दे पर कानपुर की संस्कृति का सही रुप देखकर अच्छा लगता है.