शाहजहांपुर: पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान, 24 घंटे के भीतर 80 लोग गिरफ्तार - कच्ची शराब के खिलाफ अभियान
यूपी की शाहजहांपुर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है. पुलिस की दर्जनों टीमों ने 24 घंटे के अंदर छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने वाले 80 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 848 लीटर कच्ची शराब और 2145 लीटर लहन भी बरामद किया है. कार्रवाई में शराब बनाने की 5 भट्टियों को भी नष्ट किया गया है. जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इसे ऑपरेशन सेफ ड्रिंकिंग नाम दिया है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.