डमरू की थाप, दीपों की सजावट के बीच भारत माता की उतारी गई आरती - देश में अमृत महोत्सव
वाराणसी : आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके तहत वाराणसी के सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में लोगों ने भारत माता की भव्य आरती उतारी. लोगों ने भारत माता मंदिर को दीपों से सजाया. डमरु की थाप पर आरती उतारी गई. बता दें कि वाराणसी में एक मात्र भारत माता का मंदिर है जहां अखंड भारत का नक्शा बना हुआ है.