गोरखपुर: बच्चों के साथ खेलने से होली भर जाती है खुशियों की झोली - holi celebration with children's
गोरखपुर: होली आपसी प्रेम और भाई चारे को बढ़ाने वाला त्योहार है. इस त्योहार का मजा और भी दूना हो जाता है जब मुरझाए हुए चेहरों पर खुशी लाने की कोशिश की जाती है. जिले में शुक्रवार को समाजसेवी महिलाओं और युवा इंडिया के बैनर तले ऐसे ही बच्चों के बीच होली का त्योहार मनाया गया, जिनको मिठाई, पिचकारी और अबीर गुलाल मिल जाए तो उनकी खुशियां दूनी हो जाती हैं. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले मलिन बस्तियों के इन बच्चों के बीच जब समाजसेवी महिलाएं और युवा इंडिया की टीम मिठाई, गुलाल और पिचकारी लेकर पहुंची तो उनका उत्साह बढ़ गया.