झांसी: हिरण्यकश्यप की राजधानी एरच में तीन दिनों के होली उत्सव की हुई शुरुआत - holi celebration
झांसी: जनपद के एरच कस्बे में तीन दिनों तक चलने वाले एरच होली महोत्सव की शनिवार को शुरुआत हो गई. यहां शोभायात्रा से महोत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें भगवान नरसिंह, वामन अवतार और वाराह स्वरूपों की झांकी निकाली गई. माना जाता है कि झांसी का एरच कस्बा किसी समय में हिरण्यकश्यप की राजधानी हुआ करता था और यहीं से होली की शुरुआत हुई थी. यह शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए भगवान नरसिंह के मंदिर पहुंची. यहां रंग-गुलाल उड़ाने के बाद शोभायात्रा का कस्बे में समापन हुआ. भगवान के स्वरूपों की आरती हुई और होली के गीत प्रस्तुत किये गए. इन दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.